कटनी में हाथियों का आतंक

 कटनी : वैभव आनंद सेठ संपादक


 जिले के बरही वन परिक्षेत्र के ग्राम बगदरा ग्राम में अचानक देर रात्रि हाथियों का झुंड पहुंच गया जिन्हें ग्रामीणों ने थाली,सीटी बजते हुए हाथियों ग्राम से दूर रखने की लगातार कोशिश में लगी हुई है इसकी सूचना पर वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है.

वही सुबह होते ही वन कर्मी भी सभी ग्रामीणों ही हिदायत दी है कि जब तक हाथी जंगल की तरफ नहीं चलते जाते वे लोग घरों में ही रहे और खाते में काम करने वाले सभी किसान भी खेत न जाए.

बरही के ग्राम बगदरा में हाथियों कि खबर आग तरह पूरे बरही में फैल गई, ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड बांधवगढ़ के जंगल से उनके ग्राम देर रात्रि पहुंचे और उनके खेतों को तबाह कर रहे थे जिसकी जानकारी जागते ही सभी ग्रामीण हाथों में डंडा लिए खेतों की तरफ बड़े और हाथियों को जंगल की तरफ भगाने के लिए थाली सीटी बजाया.

वही वन अमला भी रात्रि में भी बगदरा ग्राम पहुंच गई और हाथियों के झुंड ग्रामीणों की सहायता से थाली सीटी बजावा हाथियों को रात भर जंगल की तरफ भगाने का प्रयास किया. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे सभी रात्रि में घर से बाहर न निकले और खेत की तरफ न जाए.

वही वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जैसे ही हाथियों का झुंड ग्रामीण इसके में घुसने की सूचना लगी वह अपने वन अमले के साथ कल रात्रि से मौके पर मौजूद है और हाथियों को रहवासी इलाके से दूर रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है.

Post a Comment

0 Comments